श्रावस्ती, जुलाई 2 -- समस्या - 19 लोगों के घर के सामने बने सोख्ता गड्ढे में ढक्कन न लगने से हादसे की आशंका - गांव के बीच लगा सरकारी नल कई महीने से खराब पड़ा है रतनापुर,संवाददाता। जमुनहा के ददौरा ग्राम पंचायत के रानीपुर गांव की स्थिति बदहाल हो गई है। सड़कों पर पानी व कीचड़ फैला हुआ है। गांव में जल भराव को समाप्त करने के लिए बनाए गए सोख्ता गड्ढे भी निष्प्रयोज्य साबित हो रहे हैं। सभी गड्ढों में कूड़ा भरा हुआ है, जिससे जलनिकासी व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। विकास खंड जमुनहा के ग्राम पंचायत ददौरा के मजरा रानी पुर में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। रानीपुर गांव में सागर के घर से बाऊर के घर तक रास्ते पर कीचड़ व गंदा पानी भरा हुआ है। इसी तरह से परशुराम के घर से बशारत के घर तक सड़क पर कीचड़ भरा हुआ है। जल भराव को रोकने के लिए गांव के 19 लोगों के घर के ...