महाराजगंज, अगस्त 5 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। कोतवाली पुलिस ने सोखौती करने गए लापता शख्स के मामले में हत्या कर शव छिपाने के आरोप में केस दर्ज किया है। यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर हुई है। सदर कोतवाली क्षेत्र के पिपरा रसूलपुर गांव निवासी रमाकांत झाड़-फूंक व सोखौती का काम करता है। परिजनों के मुताबिक कुछ दिन पहले वह सहजनवा क्षेत्र में आरोपित के बुलाने पर सोखौती करने उसके घर गया। आरोप है कि वहां से लौटा नहीं। तभी से वह लापता है। इस मामले में परिजनों की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की है, लेकिन परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर कोतवाली पुलिस को दिशा निर्देश देने के लिए गुहार लगाई। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार रॉय ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर तहरीर के अनुसार आरोपित रमाकांत के खिलाफ क...