नवादा, अप्रैल 27 -- कौआकोल, एक संवाददाता कौआकोल प्रखंड की सोखोदेवरा ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या एक एवं दो मड़होड़ी बासोडीह टोला के लोग नल जल की सुविधा से वंचित रह रहे हैं। वार्ड में सरकार द्वारा लोगों के लिए लगाए गए मोटर का उपयोग खेत पटवन के काम में लाया जा रहा है। लिहाजा उनके सामने पेयजल की समस्या विकराल बनी हुई है। ग्रामीण छोटू मिस्त्री, परमानंद कुमार आदि ने बताया कि इस वार्ड में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत आज से लगभग सात वर्ष पूर्व ही बोरिंग कराकर पानी का टंकी लगाया गया। लोगों के घरों तक पाइप लाइन भी दुरुस्त कर दिया गया। पर संबंधित लोगों की मनमानी के कारण आज तक पानी का सप्लाई नहीं हो सका है। लोगों के पीने की पानी के लिए किये गए बोरिंग का इस्तेमाल खेती गृहस्थी के काम में किया जाता है। इसके चलते इस वार्ड के लोगों को नल जल योजना ...