औरंगाबाद, अगस्त 18 -- औरंगाबाद। नवीनगर प्रखंड के गणेश कांडी में श्रद्धालुओं ने सोखा बाबा मंदिर परिसर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई। भग्वान श्री कृष्ण, राधा की आरती करते झूलनोत्सव के दृश्य का आनंद उठाया। प्रसाद का वितरण भी किया गया। गायक कलाकार अशोक पाण्डेय ने श्याम बंशी बजाते हो, श्याम तेरी बंशी पुकारे राधा नाम.. सहित कई आकर्षक भजन की प्रस्तुति दी। गायक सूरज तिवारी ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। लोकगीत, सोहर सहित राधा रानी एवं भगवान श्री कृष्ण का भजन प्रस्तुत किया गया। जन्माष्टमी को लेकर मंदिर को आकर्षक तरीके से सजाया गया था। रात्रि 12 बजे शंखनाद के साथ मंदिरों मे घंटा बजने लगा। भगवान श्री कृष्ण का जन्म होते ही जय कन्हैया नाल की मदन गोपाल की जयकारा लगाया गया। नाल वादक राजू कुमार, मुन्ना भाई ने सहयोग किया। आचार्य सुशील कुमार उर्फ बब्लू दुब...