जौनपुर, अगस्त 8 -- जौनपुर, संवाददाता। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के बरैयांकाजी गांव में गुरुवार की दोपहर उस समय अफरातफरी मच गई जब किन्नर के भेष में पहुंचे तीन युवक एक घर में घुसकर छिनैती की घटना को अंजाम दिए। तीनों सोखा बनकर गए थे। आरोपियों ने महिला को डराया और फिर उसके कान से सोने की बाली भी लेकर फरार हो गए। शोर मचाने पर मासूम को वहीं जमीन पर रखकर भाग गए। बरैयांकाजी गांव निवासी अनिल यादव काम पर बाहर गए हुए थे। दोपहर करीब दो बजे किन्नर के भेष में तीन युवक उनके घर में पहुंचे। उस वक्त घर में अनिल की पत्नी प्रियंका और उनका दो वर्षीय बेटा अलविश था। आरोप है कि एक युवक ने खुद को किन्नर बताते हुए झाड़-फूंक के बहाने बच्चे को छूने की बात कही। फिर अचानक उसे उठाकर भागने लगा। महिला जब तक कुछ समझ पाती, तभी दूसरे युवक ने उसके कान की बाली नोच ली और भागने ल...