साहिबगंज, मई 26 -- साहिबगंज। साहिबगंज ओल्ड जेवेरियंस एसोसिएशन (सोक्सा) ने स्थानीय सूर्या सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के सहयोग से जिले की सीमा से सटे पाकुड़ के लिट्टीपाड़ा प्रखंड के सठिया गांव में शनिवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। सूर्या सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के जनरल सर्जन और यूरोलॉजिस्ट डॉ. सुमित कुमार, ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञ डॉ. अमरेश और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. श्वेता ने चिकित्सा परामर्श और उपचार सेवाओं का नेतृत्व किया। कुल 75 मरीजों की जांच की गई। इनमें 9 मरीजों में एनीमिया (खून की कमी) पाया गया। चार मरीजों को सर्जरी की आवश्यकता पाई गई । उनके ऑपरेशन की तारीख निर्धारित की गई। शिविर में नि:शुल्क दवाओं का वितरण किया गया। 2016 बैच के आशुतोष केजरीवाल ने अपने स्तर से दवा उपलब्ध कराया। शिविर में सोक्सा के अध्यक्ष रेव. फादर अरुल डॉ...