साहिबगंज, दिसम्बर 5 -- साहिबगंज। सोक्सा का 12 वां एनुअल जेनरल मिटिंग (एजीएम) का आयोजन छह व सात दिसम्बर को शहर के संत जेवियर्स स्कूल (अंग्रेजी) परिसर में होगा। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सीबीआइ के एसपी भरत भूषण भट्ट,भारतीय संसद के वरीय कार्यपालक प्रीतम प्रभाकर एवं कस्टम एंड कंट्रोल एक्साइज के अधीक्षक हरि प्रकाश समेत कई अन्य प्रमुख लोग शामिल होंगे। देश के विभिन्न शहरों से एकत्रित होने वाले साहिबगंज संत जेवियर्स स्कूल के विद्यार्थियों की ओर से यहां चिकित्सा, शिक्षा व समाजसेवा से जुड़े क्षेत्रों में बड़े योगदान की उम्मीद की जा सकती है। दरअसल, साहिबगंज ओल्ड जेवेरियन एसोसिएशन साहिबगंज संत जेवियर्स स्कूल से पढ़ाई पूरी कर देश-विदेशों में अपने शहर का मान बढ़ा रहे विद्यार्थियों का एक समूह है। यह संस्था शिक्षा व समाजसेवा के...