बांदा, नवम्बर 22 -- बांदा। जसपुरा ब्लाक की ग्राम पंचायत सबादा में लाखों रुपये के भ्रष्टाचार का फर्जीवाड़ा सामने आया है। जानकारी के बावजूद जिम्मेदार चुप्पी साधे रहे और प्रधान व सचिव अपनी जेब भरते रहे। शिकायतकर्ता सफ्ककत खां का आरोप कि गांव में रामसिंह के घर से फूलचंद्र के घर तक सीसी रोड व नाला निर्माण दिखाया है। इसमें 4.22 लाख का भुगतान 23 अप्रैल 2021 को कराया। यहां रोड व नाला बना ही नहीं है। इसी तरह फूलचंद्र के घर से गुल्लू के घर तक व रामऔतार के घर से रामचंद्र के घर सीसी रोड का निर्माण दिखाकर 1.19 लाख रुपये का फर्जी भुगतान कराया। वित्तीय वर्ष 2022-23 में 14 जून 2022 को मुकीम के घर के बगल से नाला निर्माण में 2.18 लाख का फर्जी भुगतान कराया। इसी कार्य को 27 जून 2023 को कराया गया। इसमें 1.45 लाख का भुगतान किया गया, जो फर्जी हैं। इरशाद के घर स...