चतरा, जुलाई 17 -- चतरा, प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के बभने निवासी एक युवक को सोए अवस्था में सांप ने डंस लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी। युवक की पहचान जेतु गंझू के 26 वर्षीय पुत्र परमेश्वर कुमार के रूप में की गयी है। इस संबंध में परिजनो ने बताया कि परमेश्वर अपने बिस्तर पर सोया हुआ था। तभी गोहमन प्रजाति का सांप ने उसे डंस लिया। आनन फानन में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल युवक की स्थिति खतरे से बाहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...