सीतामढ़ी, मई 27 -- सीतामढ़ी। पुनौरा थाने की पुलिस ने सोमवार को थाना क्षेत्र के गांधीनगर तलखापुर वार्ड 33 में छापेमारी कर कुछ दिन पहले सोये अवस्था में पति पर चाकू से हमला करने व शरीर पर गर्म पानी डालने की आरोपित पत्नी वीणा रानी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी ग्रामीण रामनारायण साह की पत्नी हैं। जानकारी के अनुसार 10 मई को रामनारायण साह के आवेदन पर एफआईआर की गई थी। इसमें दुसरी पत्नी वीणा रानी को आरोपी बनाया गया था। जानकारी के अनुसार रामनारायण साह सैनिक से रिटायर थे। साथ ही वर्तमान में वह कैंसर से पीड़ित हैं। आवेदन में बताया गया था कि 09 मई को उसके बड़े पुत्र संतोष कुमार के पुत्र का मुंडन समारोह था। इसमें शामिल होने चला गया था। बड़ा पुत्र उनकी पहली पत्नी स्व. राजकुमारी देवी का पुत्र है। इससे दूसरी पत्नी वीणा रानी लड़ने लगी। वह हमेशा चा...