खगडि़या, अक्टूबर 11 -- चौथम। एक प्रतिनिधि जिले के चौथम थाना क्षेत्र के तेगाछी गांव में गुरुवार की रात सोए अवस्था में एक 14 वर्षीय किशोर की धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई।मृतक तेगाछी गांव निवासी जितेंद्र सिंह का पुत्र निवास कुमार बताया जा रहा है। घटना का कारण फिलहाल पारिवारिक विवाद सामने आया है। इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना के बाद शुक्रवार की सुबह सूचना पर पहुंची चौथम थाना पुलिस ने किशोर के शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मौके पर एफएसएल की टीम पहुंचकर घटना की जांच की। सबूत के तौर पर खून के नमूने लिए और अन्य सामानों की जब्त कर लिया। इस दिल दहला देने वाली वारदात सामने आने के बाद अन्य चर्चाएं भी हो रही हैं। हालांकि अवैध संबंध को लेकर भी पुलिस जांच कर रही है। फिलह...