महाराजगंज, सितम्बर 28 -- लक्ष्मीपुर। कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम सोंधी निवासी चार वर्षीय बालक शनिवार की शाम 5 बजे पोखरे डूब गया। ग्रामीणों ने पोखरे से निकाल कर सीएचसी लक्ष्मीपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोंधी में गांव के सटे एक विशाल पोखरा है। गांव का चार वर्षीय प्रिंस पुत्र सूर्यलाल टहलते हुए पोखरे के पास गया। खेलते-खेलते अचानक उसका पैर फिसल गया और वह पोखरे में डूबने लगा। कुछ लोग शोर मचाने लगे। ग्रामीणों ने बालक को पोखरे से गम्भीरावस्था में निकाल कर सीएचसी लक्ष्मीपुर पहुंचाया। डॉ. जयनेंद्र ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि बच्चे को अस्पताल लाने में देरी हो गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...