बक्सर, मार्च 10 -- शिनाख्त नहीं शव देखने से लगा कि महिला को दो दिन पहले मारा गया होगा शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा फोटो संख्या-15, कैप्सन- सोमवार को सोन्धिला गांव के पास नहर में मिली महिला के शव के बाद घटनास्थल पर जुटी भीड़। चौसा। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सोंधिला गांव के पास नहर से एक महिला का शव बरामद किया गया। काफी प्रयास बावजूद अभी तक मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी है। सोमवार की सुबह सोंधिला के लोग घरों से बाहर निकले तो नहर में एक महिला का शव नजर आया। ग्रामीणों ने तुरत इसकी सूचना मुफस्सिल थाना की पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नहर से शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। सदर एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया कि सोंधिला गांव के पास नहर से लगभग पचास वर्षीया महिला का शव बरामद किया गया है। अभीत...