बांका, मई 27 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के मिर्जापुर पंचायत स्थित सोंडीहा गांव में बीते रविवार की रात सर्पदंश से एक बालक की मौत हो गई। मृतक उक्त गांव के अष्टम पासवान का 10 वर्षीय पुत्र मयंक कुमार था। परिजनों ने बताया कि पड़ोस में एक लड़की की शादी थी। रात में बारात देखने अन्य बच्चों के साथ मयंक भी गया हुआ था । डीजे पर बच्चों के साथ डांस भी कर रहा था। वहीं वापस घर लौटने के दौरान रास्ते में ही जहरीले सर्प ने दंश कर लिया। हालांकि बालक किसी तरह घर पहुंच गया। घर में बालक ने पैर में कुछ चुभन महसूस करने जैसी बात बताया। तब तक बालक की स्थिति बिगड़ने लगा। हालात बिगड़ते देख परिजनों ने आनन - फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंभूगंंज की तरफ रवाना हुए। अस्पताल पहुंचने के पूर्व रास्ते में ही मयंक ने दम तोड़ दिया। घटना की खबर घर पहु...