मैनपुरी, अगस्त 13 -- क्षेत्र के ग्राम सोंडरा में आयोजित एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का बुधवार को समापन हो गया। टूर्नामेंट में आधा दर्जन टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जारा क्रिकेट क्लब ने योगेंद्र 11 गेंद में 30 रन, जितेंद्र 21 गेंद में 40 रन की मदद से 10 ओवर में 100 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए सोंडरा ने 8 ओवर में पवन 21 गेंद में 46 रन, अशोक 11 गेंद में 34 रन की मदद से 101 रन बनाकर मैच को 6 विकेट से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सोंडरा स्ट्राइकर के अशोक को मिला। विजेता व उपविजेता टीम को ग्राम प्रधान आदित्य शाक्य व नरेंद्र कुशवाहा ने ट्रॉफी प्रदान की। इस दौरान आदित्य शाक्य ने कहा कि खेल से शारीरिक व बौद्धिक विकास होता है। वहीं खेल से आपसी भाईचारा बढ़ता है। युवाओं को पढ़ाई के साथ खेलों पर भ...