नई दिल्ली, जुलाई 22 -- भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आज यानी 22 जुलाई, 2025 को सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) के 2018-19 सीरीज-V की समय से पहले भुनाने की कीमत घोषित कर दी है। यह बॉन्ड आज ही के दिन भुनाया जाएगा। ध्यान रहे, इन बॉन्ड्स की कुल अवधि 8 साल होती है, लेकिन इन्हें 5 साल बाद ही भुनाया जा सकता है।कितना मिलेगा पैसा? इस SGB सीरीज की शुरुआती कीमत जनवरी 2019 में Rs.3,214 प्रति ग्राम थी। आरबीआई ने इसकी मौजूदा रिडेम्पशन कीमत Rs.9,820 प्रति ग्राम तय की है। यह कीमत 17, 18 और 21 जुलाई के सोने के भावों के औसत पर आधारित है, जिसे इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने जारी किया था।निवेशकों की जेब हुई मोटी इस SGB में निवेश करने वालों को बिना ब्याज के Rs.6,606 प्रति ग्राम का फायदा हुआ है। यानी अगर आपने 2019 में एक ग्राम सोने की कीमत (Rs.3,214) पर ...