वरिष्ठ संवाददाता, मई 28 -- सॉल्वर बैठाकर एसएसबी भर्ती परीक्षा पास करने वाले युवक को ज्वाइनिंग के दौरान फोटो व अंगूठे का निशान न मिलने पर गोरखपुर की चिलुआताल पुलिस ने मंगलवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया। आरोपी की पहचान छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिला के कबीरधाम थाना क्षेत्र के घोटिया गांव निवासी ऋषभ सिंह के रूप में हुई। चिलुआताल के फर्टिलाइजर परिसर ​स्थित एसएसबी कैंप कार्यालय के दंडपाल जय प्रकाश आर्या ने पुलिस को तहरीर देकर मंगलवार को केस दर्ज कराया है। तहरीर में बताया गया है कि पिछले साल एसएसबी भर्ती परीक्षा हुई थी। उसे पास करने के बाद मुख्यालय दिल्ली से सामान्य वर्ग में आरक्षी पद पर ऋषभ सिंह का बलरामपुर की नौंवी वाहिनी के लिए नियु​क्ति पत्र जारी किया गया था। आरोपित को दिल्ली एसएसब...