हरिद्वार, जून 16 -- सुप्रीम कोर्ट के पूर्व सॉलिसिटर जनरल रंजीत कुमार ने सोमवार को दिवंगत माता की अस्थियां कनखल के सती घाट कनखल पर विसर्जित की। रविवार को लंबी बीमारी के बाद उनका निधन होने पर अंतिम संस्कार दिल्ली में हुआ था। पूर्व सॉलिसिटर जनरल रंजीत कुमार अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ दिवंगत माता की अस्थियां लेकर सोमवार को सती घाट पर पहुंचे। उन्होंने विधि-विधान से माता की अस्थियां विसर्जित की। दोपहर करीब तीन बजे वह स्वजनों के साथ दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...