बरेली, जनवरी 12 -- शहर में कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था को आधुनिक और प्रभावी बनाने की दिशा में एक और कदम उठाया जा रहा है। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के संचालन को लेकर शासन की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इन्हीं निर्देशों के तहत सोमवार को नौ कंपनियों का ऑनलाइन प्रजेंटेशन आयोजित किया जाएगा। पर्यावरण अभियंता राजीव कुमार राठी ने बताया कि इस वर्चुअल बैठक में देश की नामी कंपनियां अपने-अपने तकनीकी प्रोजेक्ट और कार्यप्रणाली का प्रस्तुतीकरण करेंगी। कंपनियों के चयन में उनकी तकनीकी क्षमता, अनुभव और कूड़ा निस्तारण के क्षेत्र में किए गए पूर्व कार्यों को प्रमुख आधार बनाया जाएगा। नगर निगम के एक्सईएन राजीव कुमार राठी ने बताया है कि जो कंपनी सबसे बेहतर और प्रभावी प्रजेंटेशन देंगी, उसी को प्लांट संचालन की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। प्लांट संचालन में लग...