मुंगेर, दिसम्बर 10 -- हवेली खड़गपुर, निज संवाददाता। बड़े शहरों की तरह नगर परिषद खड़गपुर में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का निर्माण कार्य पर्याप्त जमीन नहीं मिलने के कारण आधा अधूरा पड़ा है । शहरी क्षेत्र से निकलने वाले कचरे का अलग-अलग निस्तारण किये जाने की योजना पर ठोस पहल नहीं हो पा रही है। 6 लाख 31 हजार की लागत से गीले कचरे निस्तारण के लिए नगर के मुलुकटांङ गांव स्थित गैरमजरूआ मैदान पर प्लांट का निर्माण कराया गया है पर वो भी बेकार पड़ा है। वही सूखे कचरे निस्तारण के लिए पर्याप्त जमीन उपलब्ध नहीं रहने के कारण यह प्लांट आधा अधूरा पड़ा है। नगर परिषद द्वारा जमीन रैयतओं से खरीद की गई योजना भी बनाई गई इसके बावजूद रैयत प्लांट के लिए जमीन देने को तैयार नहीं है। जमीन खरीद के लिए आम सूचना भी जारी की गई। नगर वासियों को कचड़े कलेक्ट करने के लिए डस्टबि...