गढ़वा, फरवरी 28 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के विरोध में एक बार फिर से सदर प्रखंड के सुखबाना गांव के ग्रामीण एकजुट हो गए हैं। ग्रामीणों ने शुक्रवार की शाम में निर्माणाधीन डंपिंग यार्ड में बैठक की और उसके निर्माण का विरोध किया। ग्रामीणों ने कहा कि गुरुवार को इसको लेकर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारियों द्वारा एक बैठक भी बुलाई गई गई था, लेकिन उक्त बैठक में न तो डंपिंग यार्ड से प्रभावित लोग गए थे और न ही सुखबाना गांव का कोई ग्रामीण शामिल हुआ। ग्रामीणों ने कहा कि वह पहले भी डंपिंग यार्ड के यहां बनाये जाने के विरोध में थे और अभी भी हैं। वह अपनी जान दे देंगे लेकिन अपनी जमीन नहीं देंगे। ग्रामीणों ने बताया कि नियमानुसार वन विभाग की सीमा से कम से कम 250 मीटर की दूरी होनी चाहिए लेकिन इसका भी पालन नगर परिषद की ओर से न...