भागलपुर, मार्च 9 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता।राजस्थान के कोटा जिले स्थित विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को भागलपुर के रहने वाले 16 वर्षीय छात्र अभिषेक ने अपनी जान दे दी। उसने सल्फास खाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली है। घटना की जानकारी मिलने पर विज्ञान नगर थाने की पुलिस मौके पर जांच के लिए पहुंची। इस मामले में डीएसपी धर्मवीर ने बताया है कि छात्र के कमरे से सुसाइड नोट मिला है। उसमें लिखा है कि Sorry Papa, I wouldn't do JEE, I quit (माफ करना पापा, मैं जेईई नहीं कर पाउंगा, अब छोड़ता हूं)। डीएसपी ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस के मुताबिक अभिषेक थाना इलाके में ही पीजी में रहकर पढ़ाई करता था। वह 12वीं के साथ जेईई की तैयारी करता था, लेकिन काफी अवसाद में था। उसने कोचिंग में होने वाली 29 जनवरी और 19 फरवरी के टेस्ट में भी हिस्...