आगरा, जुलाई 25 -- इंडस्ट्री को जीनियस नहीं, लीडर और ऑलराउंडर चाहिए। समस्या आने पर समाधान का तरीका तुरंत देने वाले चाहिए। बिजनेस की पढ़ाई कर रहे हैं तो डाटा मैनेजमेंट पर ध्यान देना होगा। एक्सल सीखें और अब एआई टूल का प्रयोग करना शुरू करें। क्योंकि इससे क्रिटकल थिंकिंग मजबूत होगी और समाधान, योजना डाटा आधारित होगा। सॉफ्ट स्किल और कम्यूनिकेशन स्किल को आने वाले सालों में निखार लें। ताकि तीन साल बाद जब इंटरव्यू देने जाएं तो ऐसा ना लगे कि आप कॉलेज से नहीं बल्कि स्कूल से पास आउट होकर आए हैं। यह बातें एचआर हैड राजेश शर्मा ने कहीं। वे डॉ.भीमराव आंबेडकर विवि के सेठ पदमचंद जैन संस्थान में नवप्रवेशित छात्रों के इंडक्शन कार्यक्रम में बोल रहे थे। खंदारी परिसर स्थित संस्थान में कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक प्रो.ब्रजेश रावत और मुख्य वक्...