नई दिल्ली, दिसम्बर 13 -- प्रियंका चोपड़ा को सिर्फ उनकी दमदार एक्टिंग ही नहीं, बल्कि उनके बेहतरीन फैशन सेंस के लिए भी जाना जाता है। उनका फ्लोरल आउटफिट लुक उन महिलाओं के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन है जो एलिगेंट होने के साथ-साथ ट्रेंडी दिखना चाहती हैं। इस लुक में सॉफ्ट कलर पैलेट, फ्लोरल प्रिंट और स्ट्रक्चर्ड फिट का खूबसूरत संतुलन देखने को मिलता है। सैंड और ब्लू टोन में तैयार यह कस्टम ब्लूम-प्रिंट कॉर्सेट, फ्लुइड प्री-स्टिच्ड साड़ी के साथ पेयर किया गया है जो ग्रेसफुल और ग्लैमरस है। आउटफिट का स्ट्रक्चर्ड अपर बॉडी को डिफाइंड लुक देता है जबकि साड़ी की फ्लोइंग ड्रेप मूवमेंट और फेमिनिन टच जोड़ती है। यह फ्लोरल आउटफिट मॉडर्न महिलाओं के लिए एक परफेक्ट स्टाइल गाइड है जिसमें कम्फर्ट, एलिगेंस और ग्लैमर- तीनों का संतुलन नजर आता है।स्टाइलिंग डिटेल्सकस्टम कॉर्...