नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- फेस्टिव और शादी के मौसम में बॉलीवुड डीवाज के लुक्स फैशन लवर्स के लिए हमेशा बड़ी प्रेरणा बनते हैं। इन्हीं में से एक हैं भूमि पेडनेकर जो अपने एक्सपेरिमेंटल स्टाइल और मॉडर्न-ट्रेडिशनल आउटफिट्स के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में उन्होंने एक खूबसूरत पेस्टल शेड के लहंगे में पोज देते हुए सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। उनका यह लुक ना सिर्फ एलिगेंट है बल्कि इसमें मॉडर्न कट्स और ट्रेडिशनल एम्ब्रॉयडरी का परफेक्ट फ्यूजन भी देखने को मिलता है। हल्के ग्लैम मेकअप, स्टेटमेंट ज्वेलरी और फ्लोई सिल्हूट के साथ उनका यह लहंगा उन लोगों के लिए आइडियल इंस्पिरेशन है जो मिनिमल लेकिन रॉयल लुक की तलाश में हैं। भूमि की यह स्टाइल स्टेटमेंट प्रूव करती है कि पेस्टल शेड्स और डेलिकेट डिटेलिंग आज भी फेस्टिव फैशन का पावरफुल ट्रेंड बने हुए हैं।भूमि के ...