बिहारशरीफ, सितम्बर 5 -- सॉफ्टवेयर में सुधार कर शिक्षकों का वेतन भुगतान करने की मांग टेट प्रारंभिक शिक्षक संघ ने दी आंदोलन की चेतावनी बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। टेट प्रारंभिक शिक्षक संघ ने एचआरएमएस पोर्टल के सॉफ्टवेयर में अविलंब सुधार कर शिक्षकों की वेतन विसंगति को दूर करने की मांग की है। शुक्रवार को संघ कार्यालय में आयोजित बैठक में शिक्षकों ने कहा कि सॉफ्टवेयर की गलती के कारण उन्हें कम वेतन मिल रहा है। संघ के उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में जिला मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार ने कहा कि जिले के लगभग हर विद्यालय में शिक्षकों को सही से वेतन भुगतान नहीं हो रहा है। महासचिव पंकज कुमार ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही सॉफ्टवेयर में सुधार नहीं किया गया, तो शिक्षकों का गुस्सा आंदोलन का रूप ले सकता है। जिसका खामियाजा सरका...