धनबाद, नवम्बर 9 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग में शुक्रवार को सॉफ्टवेयर में अचानक आई तकनीकी खराबी के कारण एक्स-रे सेवा करीब एक घंटे तक ठप रही। एक्स-रे कराने के लिए कतार में खड़े मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मरीजों को लंबा इंतजार करना पड़ा। जानकारी के अनुसार एक्स-रे मशीन का सॉफ्टवेयर अचानक हैंग हो गया। इससे ने सिस्टम पूरी तरह काम करना बंद कर दिया। तकनीकी गड़बड़ी की सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन हरकत में आया और इंजीनियर को बुलाया गया। टीम ने सॉफ्टवेयर को ठीक कर समस्या दूर की। लगभग एक घंटे की मेहनत के बाद दोपहर एक बजे सिस्टम दोबारा चालू हुआ और एक्स-रे सेवा बहाल की गई। इसके बाद मरीजों को एक्स-रे शुरू किया गया। अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा न हो, इसके लिए सिस्टम की ...