शाहजहांपुर, अगस्त 8 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। रक्षाबंधन से पहले बहनों की राखी समय पर भाइयों तक पहुंचाने की कोशिशें डाक विभाग की तकनीकी खामियों की भेंट चढ़ रही हैं। जिले के अधिकतर डाकघरों में नया सॉफ्टवेयर आईटी 2.0 ठीक से काम नहीं कर रहा, जिससे रजिस्ट्री व स्पीड पोस्ट की प्रक्रिया ठप है। नतीजतन लोग घंटों लाइन में खड़े रहने के बाद भी खाली हाथ लौट रहे हैं। शहर के मुख्य डाकघर समेत कई उप डाकघरों में हालात बेहद खराब हैं। लोग सुबह से लाइन में खड़े रहते हैं, लेकिन पूरे दिन में मुश्किल से 5 से 7 रजिस्ट्री ही हो पा रही हैं। कई बार सिस्टम या तो पूरी तरह बंद हो जाता है या अमाउंट गलत बताता है। कुछ लोग तो एक डाकघर से दूसरे तक चक्कर काटते रहे, लेकिन राखी का लिफाफा पोस्ट नहीं हो पाया। तकनीकी दिक्कत से परेशान लोग अब रेलवे स्टेशन स्थित डाकघर का रुख करने लग...