फरीदाबाद, मई 23 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी होने लगी है। जिला स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को दो नए कोरोना के नए मामले की पुष्टि की है। इस बार कोरोना संक्रमण ने दयालबाग सेक्टर-39 में रहने वाले 25 वर्षीय सॉफ्टवेयर डेवलपर और सेक्टर-16 में रहने वाले 30-35 वर्ष की एक महिला को अपनी चपेट में लिया है। महिला ग्रेटर फरीदाबाद स्थित एक निजी अस्पताल में बतौर मैनेजर कार्यरत है। फिलहाल उसे घर पर ही आइसोलेट किया गया है। जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमित को 18 मई को बुखार और हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत हुई थी। इसके बाद वह दिल्ली के एक अस्पताल में चिकित्सकीय परामर्श के लिए गया था। देश के विभिन्न राज्यों में संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए चिकित्सक ने कोरोना जांच की सलाह दी थी। उसके जांच कराने बाद अब कोरोन...