मुजफ्फरपुर, अगस्त 10 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। डाक विभाग का नया सॉफ्टवेयर अभी तक ठीक से काम नहीं कर रहा है। इसके कारण रक्षाबंधन पर जिले के तीन हजार से अधिक भाइयों की कलाई सूनी रह गई। प्रधान डाकघर के अलावा आरएमएस में 3200 से अधिक राखी वाले डाक पैकेटों का वितरण नहीं हो सका। मुजफ्फरपुर प्रमंडल के प्रवर डाक अधीक्षक रास बिहारी राम ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार को राखी डाक पत्रों और पैकेटों का मैनुअल वितरण कराया। इसके लिए सभी डाकियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया था। शनिवार को प्रधान डाकघर के अलावा शहर के दो और उप डाकघरों एमआईटी और रमना के माध्यम से करीब 478 राखी डाक का वितरण किया। उन्होंने बताया कि आरएमएस में अटकी राखियों से जुड़े पैकेट और पत्रों को प्रधान डाकघर स्थित केंद्रीय डाक वितरण केंद्र नहीं भेजे जाने का कारण यह रहा कि नये वितरण प्रण...