लखनऊ, अगस्त 4 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता आर्थिक अपराधों की कम समय में विवेचना कर उसे निस्तारित कर भुक्तभोगी को न्याय दिलाया जाएगा। वहीं आर्थिक अपराध करने वाले अपराधियों पर मजबूती से शिकंजा कस सकेगा। ईओडब्ल्यू की ओर से इसके लिए केस मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर (सीएमएस) तैयार किया गया है। जिससे 24 घंटे विवेचनाओं की ऑनलाइन मानीटरिंग होगी। अब पत्राचार में व्यर्थ में लगने वाला समय बचेगा और त्वरित कार्रवाई हो सकेगी। सोमवार को ईओडब्ल्यू की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला में इस सुविधा का शुभारंभ किया गया। प्रदेश में बढ़ रहे आर्थिक अपराधों की रोकथाम के लिए राजधानी स्थित सिग्नेचर बिल्डिंग में पुलिस मुख्यालय के सभागार में आयोजित इस कार्यशाला में इसके अलावा तीन और नई पहल का शुभारंभ किया गया। जिसमें ईओडब्ल्यू के नए लोगो, जागरूकता के लिए तैयार की गई बुकलेट ...