नई दिल्ली, मई 10 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। सुभाष प्लेस इलाके में सॉफ्टवेयर डेवलपर फर्म की वेबसाइट हैक कर पाक एयरफोर्स लिखने का मामला सामने आया है। इस बाबत शुक्रवार को उत्तर पश्चिम जिला साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, पीतमपुरा में ट्रांस्पोर्ट से जुड़े सॉफ्टवेयर बनाने की फर्म का दफ्तर है। फर्म के कर्मचारी शुभम ने बताया कि शुक्रवार को वेबसाइट पर पाकिस्तान एयरफोर्स साइबर डिवीजन लिखा था। जांच में मालूम हुआ कि हैकर ने वेबसाइट के सर्वर से फाइलें नष्ट कर दी थीं। इसके बाद शुभम ने पीसीआर कॉल कर घटना की पुलिस को सूचना दी। साइबर थाने के एसएचओ दिनेश दहिया ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता ने ऑनलाइन शिकायत दे दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...