मुजफ्फरपुर, सितम्बर 18 -- मुजफ्फरपुर के सदर थाना के भगवानपुर रेवा रोड के सरस्वती नगर निवासी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर से साइबर शातिरों ने 7.72 लाख रुपये की ठगी कर ली है। इस संबंध में उन्होंने मुजफ्फरपुर साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें पुलिस ने एक दर्जन से अधिक बैंक खातों को चिह्नित किया है जिसमें शातिरों ने रुपये मंगवाए। खातों में रुपये पहुंचते ही रियल टाइम में उसकी निकासी भी कर ली गई है। सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बताया कि वह जयपुर के एक निजी कंपनी से जुड़े है। वर्क फ्रॉम होम करते हैं। बीते 11 अप्रैल को व्हाट्सएप पर एक अनजान नंबर से कॉल आई। फोन करने वाले ने खुद को एक बड़ी निजी कंपनी का एचआर बताया। उसने झांसा दिया कि घर बैठे ही 15 से 20 हजार रुपये मासिक कमा सकते हो। उसने होटल के ऑनलाइन रेटिंग का काम सौंपा। ऑनलाइन रेटिंग के काम में करीब 1...