गुड़गांव, अप्रैल 16 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। डीएलएफ फेज-दो में स्थित सॉफ्टवेयर इंजीनियर मकान में घुस कर चोर पांच लाख की नकदी, छह हजार अमेरिकी डॉलर, जेवरात का बॉक्स और अन्य सामान को चोरी किया गया। जिनकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये से ज्यादा है। चोरी के दौरान घर पर कोई नहीं था। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर डीएलएफ फेज-दो थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मूल रूप से ओड़िशा के भुवनेश्वर निवासी अमिताभ पटनायक ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह डीएलएफ फेस दो में रहते हैं। वह गुरुग्राम की एक मल्टीनेशनल कंपनी में साफ्टवेयर इंजीनियर हैं। जनवरी में उनके घर के रिनेवेशन का काम चल रहा था। इस दौरान वह निजी काम से ओड़िशा चले गए। यहां बीमार होने के कारण वापस आने में ढाई महीने लग गए। 13 अप्रैल को सुबह जब वह वापस आए तो देखा कि घर में चोरी हो चुकी...