नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- -पांच नवंबर को होटल के कमरे में फंदे से लटका मिला था सॉफ्टवेयर इंजीनियर का शव-परिजनों ने एक युवक और युवती पर लगाया आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप ट्रांस हिंडन, संवाददाता।इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में होटल के कमरे में फंदे से लटके मिले सॉफ्टवेयर इंजीनियर के मामले में परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। परिजनों एक युवक और युवती पर आत्महत्या के उकसाने और होटल कर्मियों पर उनका साथ देने का आरोप लगाया है। वहीं, पुलिस को सॉफ्टवेयर इंजीनियर के मोबाइल से सुसाइड नोट मिला है। सॉफ्टवेयर इंजीनियर रजत प्रताप सिंह के पिता संजीव प्रताप सिंह की ओर से एक युवक और युवती को नामजद करते हुए थाने में आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज करवाया गया है। दर्ज मुकदमे में संजीव प्रताप सिंह ने कहा है कि वह पांच नवंबर की रात में लगभग साढ़े नौ बजे...