नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) द्वारा पिछले हफ्ते पुणे में गिरफ्तार एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पुराने फोन में एक पाकिस्तानी संपर्क का नंबर सेव था। अभियोजन पक्ष ने यह जानकारी मंगलवार को एक स्थानीय अदालत को बताया। एटीएस की निगरानी में रहे जुबैर हंगरगेकर (37) को 27 अक्तूबर को अल-कायदा और भारतीय उपमहाद्वीप में अल-कायदा जैसे प्रतिबंधित संगठनों से कथित संबंधों और कट्टरपंथी गतिविधियों में उनकी संदिग्ध संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस हिरासत समाप्त होने के बाद मंगलवार को हंगरगेकर को पुणे स्थित एक विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां उसकी हिरासत 14 नवंबर तक बढ़ा दी गई। उनकी आगे की हिरासत की मांग करते हुए, अभियोजन पक्ष ने अदालत को बताया कि घर की तलाशी के दौरान, एटीएस ने मोबाइल जब्त किए जिनमें भारतीय उपमह...