मेरठ, नवम्बर 7 -- रक्षापुरम निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर रजत प्रताप की गाजियाबाद के होटल में संदिग्ध हालात में मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। गुरुवार को परिजनों को सांत्वना देने के लिए लोगों की भीड़ जुटी रही। परिजनों का कहना है कि उनका बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता, उसकी हत्या की गई है। मूलरूप से परीक्षितगढ़ क्षेत्र के सोपरी गांव निवासी संजीव भाटी रक्षापुरम कॉलोनी में परिवार के साथ रहते हैं। वह भावनपुर क्षेत्र के ज्ञानपुर गांव स्थित जूनियर स्कूल में तैनात हैं। उनके बड़े बेटे 27 वर्षीय रजत ने चार साल पहले बीटेक पूरी की। इसके बाद होनहार रजत को नोएडा की एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी मिल गई। वह नोएडा में किराए पर रहकर नौकरी कर रहा था। छोटा भाई बीटेक कर रहा है। चार नवंबर को रजत ने अंतिम बार मां गीता से फोन पर बातचीत की। इसके बाद ...