गाज़ियाबाद, अक्टूबर 14 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में सोसाइटी की 31वीं मंजिल से संदिग्ध हालत में गिरकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर सत्यम की मौत के मामले में पुलिस को फोन की सीडीआर का इंतजार है। सत्यम का फोन पुलिस अनलॉक नहीं कर सकी है और अब सीडीआर से ही इस गुत्थी के सुलझने के संभावना है। सीडीआर से पुलिस को पता चलेगा कि सत्यम ने आखरी बार किससे और क्या बात की थी। वैशाली सेक्टर चार में रहने वाले 26 वर्षीय सत्यम त्रिपाठी की वैभव खंड स्थित साया गोल्ड एवेन्यु सोसायटी की 31वीं मंजिल से संदिग्ध हालात में गिर कर मौत हो गई थी। सत्यम दिल्ली में रहने वाली अपनी बहन के लिए फ्लैट देखने के लिए रविवार शाम दोस्त कार्तिक सिंह और प्रॉपर्टी डीलर सतपाल के साथ साया गोल्ड एवेन्यु सोसायटी की 31वीं मंजिल पर गए थे। इस दौरान वह फोन पर बात करते हुए बालकनी में आ ग...