अररिया, अगस्त 3 -- पिछले एक सप्ताह से ठप पड़ा है काम, नया सॉफ्टवेयर अपडेट होने में लगेंगे समय आधार अपडेट, खाता खोलने, पैसे की जमा- निकासी कार्य है बंद पोस्ट ऑफिस में वित्तीय कार्य बंद होने से लोगों को हो रही परेशानी रानीगंज। एक संवाददाता। बीते एक सप्ताह से डाकघरों के सॉफ्टवेयर अपडेट होने लगभग वित्तीय लेनदेन बंद है। डाकघरों में नए खाता खोलने, पुराने खाते से लेनदेन के आलावे सुकन्या योजना आदि कार्य कई दिनों से बंद है। इनको लेकर लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रानीगंज निवासी जुबरेल, आमिना खातून आदि ने बताया कि हमलोग को नया खाता खुलवाने के लिए आये है। लेकिन खाता नहीं खुल रहा है। रानीगंज डाकघर के पोस्टमास्टर सौरव सुमन ने बताया कि नया सॉफ्टवेयर अपडेट होने से बीते एक सप्ताह से कोई लेनदेन नहीं हो रहा है। अभी इसको लेकर ट्रेनिंग चल रहा...