गुड़गांव, जून 3 -- गुरुग्राम। पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में आयोजित सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप से पदक जीतकर लौटने खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। मंगलवार को भोड़ा कलां के मैत्री इंटरनेशनल स्कूल में जिला सॉफ्टबॉल संघ ने खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित किया। जिसमें चार खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इसमें रितु यादव, तनवी शर्मा, मयंक शर्मा और अमन शामिल रहे। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि कर्नल समीर कुमार कौशिक (कमांडिंग ऑफिसर पांचवीं हरियाणा एनसीसी बटालियन गुरुग्राम), लेफ्टिनेंट कर्नल आरके राघव, सुशील सिंह चौहान, विक्रम शर्मा व मीनू सेठ (प्रिंसिपल ऑफ मैत्री इंटरनेशनल स्कूल) ने खिलाड़ियों को फूल मालाएं व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। स्कूल अध्यक्ष सुशील सिंह चौहान ने खिलाड़ियों व उनके परिजनों को शुभकामनाएं दी। विद्यार्थियों को खेलों में भाग लेने क...