टिहरी, नवम्बर 5 -- राज्य स्थापना की रजत जयंती वर्षगांठ के उपलक्ष्य में दो दिवसीय राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का समापन हो गया। प्रतियोगिता में देहरादून विजेता और ऋषिकेश उपविजेता बना। दोनों टीमों को ट्राफी और मेडल देकर सम्मानित किया गया। बुधवार को बौराड़ी स्टेडियम में आयोजित सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का रोमांचक फाइनल खेला गया। जिसमें देहरादून ने ऋषिकेश की टीम को 3-1 से पराजित कर विजेता बनी। इससे पहले प्रथम सेमीफाइनल मेजबान नई टिहरी को ऋषिकेश ने 10-0 से और दूसरे सेमीफाइनल में देहरादून ने पौड़ी को 7-1 से हराया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष उदय रावत ने कहा कि सॉफ्टबॉल भारत में जरूर नया खेल है, लेकिन यूरोप और अमेरिका में काफी प्रसिद्ध है। ऐसे में खिलाड़ी इसे कॅरियर के रूप में भी ले सकते हैं। यह खेल समय प्रबंधन, कौशल और स्वस्थ मन क...