आरा, जुलाई 12 -- आरा, एक संवाददाता। शहर के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में आयोजित प्रथम अंतर विद्यालय सॉफ्टबॉल क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित किया जा रहा है। इसमें जिले की 16 स्कूलों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। शनिवार को संभावना आवासीय विद्यालय बनाम लोटस इंटरनेशनल स्कूल के बीच मैच खेला गया। उद्घाटन भोजपुर जिला सॉफ्टबॉल क्रिकेट संघ के सचिव कुंदन राज सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। लोटस इंटरनेशनल विद्यालय ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। संभावना स्कूल की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में 107 रनों का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लोटस इंटरनेशनल स्कूल कू टीम महज 42 रन ही बना सकी। मैच को संभावना स्कूल की टीम ने 65 रनों से जीत कर फाइनल में प्रवेश किया। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए अभी सिन्हा को मैन ऑफ द मैच दिया गया।...