मेरठ, अक्टूबर 12 -- टीपीनगर थाना क्षेत्र के स्पोर्ट्स कांप्लेक्स नई बस्ती बीते में पांच अक्टूबर को देशी शराब के सेल्समैन धर्म सिंह से कार सवार बदमाशों ने नोटों से भरा बैग लूट लिया था। बैग में करीब 22 हजार रुपये थे। एक सप्ताह बाद भी पुलिस बदमाशों को पकड़ नहीं पा रही है। जयपुर निवासी धर्म सिंह नई बस्ती मेरठ-हापुड़ रेलवे लाइन के पास देशी शराब के ठेके पर सेल्समैन हैं। बीते पांच अक्तूबर की सुबह वह बैग लेकर पैदल रिठानी जा रहे थे। स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के पास एक बदमाश ने धर्म सिंह की गर्दन पर वार किया। वह कुछ समझ पाता बदमाश उसका बैग लेकर भाग गया। उधर, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस की तीन टीमें बदमाशों की धरपकड़ में लगी हैं। जल्द ही पूरी वारदात का खुलासा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...