फिरोजाबाद, जुलाई 13 -- फिरोजाबाद। थाना रसूलपुर क्षेत्र में शुक्रवार की शाम एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। उसकी शिनाख्त हेयर सैलून चलाने वाले के रूप में हुई है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस ने उसके शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया है। थाना लाइनपार के नगला विष्णु निवासी 23 वर्षीय नीरज पुत्र वीरेंद्र सिंह सविता हाल निवासी आसफाबाद थाना रसूलपुर हेयर कटिंग का काम करता था। उसके पिता की छोटेलाल इंटर कॉलेज के निकट सैलून है। शुक्रवार की शाम वह सैलून को बंद कर अपने घर वापस लौट रहा था। आसफाबाद स्थित घर जाते वक्त आसफाबाद फाटक पर किसी ट्रेन की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। इधर युवक की तलाश में जुटे परिजनों को जब आसफाबाद ...