हाजीपुर, अगस्त 24 -- हाजीपुर,नगर संवाददाता। गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के कणपुरा गांव स्थित एक सैलून में रविवार की सुबह सैलून संचालक ने दो युवक को कैंची मारकर घायल कर दिया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल दोनों युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया। जहां डॉक्टर के द्वारा इलाज किया गया है। घायल युवक गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के कर्णपुर गांव निवास परमेश्वर राय के पुत्र चंदन कुमार एवं सुधीर कुमार बताया गया। घटना के संबंध में घायल सुधीर कुमार ने अस्पताल में बताया कि रविवार की सुबह हम अपना भांजा का सैलून में बाल कटाने के लिए ले गए थे। सैलून संचालक ने बाल काटने का 30 मांगा,हम बोले कि सब जगह 25 रुपया लगता है,और हम 25 रुपया ही देंगे। इसी बात से सैलून संचालक गुस्सा से तमतमा गया और गाली देने के साथ कैंची उस्तरा घोंपकर घायल कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान ...