फिरोजाबाद, मई 26 -- शिकोहाबाद के पक्का तालाब स्थित एक सैलून संचालक से दुकान के निकट रहने वाले लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायल युवक ने थाने में शिकायती पत्र दिया जिस पर पुलिस ने घायल का मेडिकल कराया है। अफसर पुत्र शहजाद निवासी आवास विकास कॉलोनी की पक्का तालाब पर सैलून की दुकान है। सोमवार को दोपहर अफसर बगल की दुकान में सीसीटीवी कैमरा देख रहा था, तभी पड़ोस के रहने वाले कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट कर दी गई। मारपीट की घटना से सैलून में मौजूद ग्राहकों में अफरा तफरी मच गई। मारपीट की घटना में सैलून संचालक घायल हो गया। पीड़ित ने थाने में मारपीट करने वालों के खिलाफ तहरीर दी है। पीड़ित का कहना है कि वह पड़ोस में एक दुकान पर सीसीटीवी कैमरा देख रहा था। क्योंकि कुछ दिन पूर्व पास वाली बांस बल्ली की दुकान में चोरी हुई थी। सीसीटीवी कैमरा देखने की बात...