समस्तीपुर, फरवरी 20 -- सरायरंजन। थाना क्षेत्र के रसलपुर निवासी एक सैलून संचालक को कतिपय लोगों द्वारा चाकू मार कर घायल किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना को लेकर घायल सैलून संचालक की पत्नी के लिखित बयान पर सरायरंजन में दर्ज कराई है। प्राथमिकी में सैलून संचालक नरेश ठाकुर की पत्नी सुजाता देवी ने कहा है कि उनके पति वरुणा चौक पर सैलून चलाते हैं, जिससे उनके परिवार का भरण पोषण चलता है। विगत सोमवार को गांव के ही भोला राय एवं संजय राय ने सैलून पर आकर कहा कि जल्दी से उनकी मूछ को डाई कर दो। इस पर सैलून संचालक बोले कि पांच मिनट रुक जाइए। इतना सुनते ही दोनों युवक गाली गलौज करते हुए सैलून संचालक के गले पर चाकू चला दिया। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल के चीखने चिल्लाने पर वहां कई लोग जुट गए। उन लोगों ने घायल को तत्काल एक निजी क्लीनिक म...