फरीदाबाद, अक्टूबर 26 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। अपराध जांच शाखा सेक्टर-30 की टीम ने केएलजे सोसाइटी के बेसमेंट में सैलून संचालक पर गोली चलाने के मामले में फरार चल रहे एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने रविवार को आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड परलिया है। पुलिस आरोपी से हथियार बरामद करेगी। पुलिस के मुताबिक, सेक्टर- 10 फरीदाबाद निवासी सुरेश ने थाना बीपीटीपी को अपनी शिकायत में बताया था कि उसका सेक्टर- 10 में सैलून है। इस पर एक महिला बतौर मैनेजर के पद पर कार्यरत थी। 26-27 अगस्त की रात को महिला मैनेजर के पति विनोद ने अपने एक साथी के साथ मिलकर सेक्टर- 77 स्थित केएलजे सोसाइटी की बेसमेंट की पार्किंग में उस पर गोली चला दी थी। जिससे वह घायल हो गया था। घायल की शिकायत पर थाना बीपीटीपी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। इस म...