गुड़गांव, अप्रैल 25 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। सैलून मैनेजर और सहायक ने रुपयों की हेराफेरी कर सैलून संचालक को लाखों की चपत लगा दी। आरोप है कि उन्होंने सैलून के खाते में पैसे ना लेकर अपने निजी खाते में पैसे लेकर आठ से 10 लाख रुपये की हेराफेरी की है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने सेक्टर-56 थाने में मामला केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वजीराबाद निवासी कमल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने सेक्टर-57 में पिछले साल फरवरी में सैलून खोला था। मार्च से जून तक वहां पर अच्छा काम चला था। पिछले साल अप्रैल में उन्होंने मोहम्मद अहमद को मैनेजर के तौर पर रखा था। कुछ समय बाद सैलून में ग्राहकों की संख्या में तो बढ़ोतरी हुई,लेकिन पैसे कम आ रहे थे। उन्होंने इसकी शिकायत मोहम्मद अहमद से की। इस पर उसने एक सहायक रखने की बात कही और अपने एक परिचित को ही वह...