अलीगढ़, अप्रैल 26 -- - सैलून में मसाज कराने पहुंचा था युवक, त्वचा पर जलन होने पर किया विरोध -फोटो अलीगढ़। हिन्दुस्तान संवाद क्वार्सी थाना क्षेत्र के पॉश एरिया स्वर्ण जयंती नगर में शुक्रवार को सैलून पर फेस मसाज कराने आए युवक और कर्मचारी में जमकर मारपीट हो गई। आरोप था कि मसाज के समय चेहरे पर ऐसा पदार्थ लगा दिया,जिससे जलन होने लग गई। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने पर भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस ने पहुंचकर मामला शांत कराया। अभी किसी भी पक्ष से कोई तहरीर नहीं दी गई है। वाकये के अनुसार मोहल्ला जीवनगढ़ निवासी रिजवान खान का स्वर्ण जयंती नगर के पेराडाइज अपार्टमेंट में सैलून हैं। उस पर गुफरान व राहिल कारीगर हैं। शुक्रवार दोपहर वहां इलाके का ही अशोक सेविंग व मसाज कराने पहुंचा था। गुफरान चेहरे पर मसाज कर रहा था। आरोप है कि मसाज के बाद चेहरे पर जब पानी मार...